उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने में अभी कुछ दिन बचे हैं। वहीं धाम सहित हर्षिल सहित बगोरी, धराली में पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिल रही है, जिससे हर्षिल घाटी और गंगोत्री धाम के व्यापारी और होटल व्यवसायी काफी खुश हैं।
गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस वर्ष कपाट खुलने से पहले ही गंगोत्री धाम में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की अच्छी आमद देखने को मिल रही है। इसके साथ ही हर्षिल सहित धराली,बगोरी में भी पर्यटक अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं। गंगोत्री धाम के होटल व्यवसायी चंद्र सिंह ने बताया कि गंगात्री नेशनल पार्क के गेट के खुलने के बाद पर्यटक अच्छी संख्या में धाम में पहुंच रहे हैं। हालांकि पूर्व में यहां पर व्यवस्थाएं न होने के कारण पर्यटक और यात्री गंगोत्री नहीं रुक रहे थे, लेकिन पिछले 10 दिनों से कपाट खुलने की तैयारी को लेकर सभी व्यापारी और होटल व्यवसायी गंगोत्री पहुंच चुके हैं, जिससे यहां पर व्यवस्थाएं मिलने से अब यात्री गंगोत्री धाम रुक रहे हैं। वहीं यात्री गंगोत्री में गंगा स्नान का पुण्य अर्जित कर रहे हैं।