जलापूर्ति ठप, 18 हजार की आबादी परेशान

Water supply stalled, 18 thousand population in trouble

अल्मोड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। योजनाओं का साथ न मिलने से जलापूर्ति ठप है, इससे 18 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। जल संस्थान ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर, पिकअप से 50 हजार लीटर पानी बांटा। पेयजल योजनाएं सूखने से लोधिया, धूरा तोक, तोली, तल्ला रौतेला, धौलादेवी, नैनकुरोली, शीतलाखेत, नगरखान, भेटुली, कालीमठ आदि इलाकों में जलापूर्ति ठप रही। नल सूखे रहे और लोगों को पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ी। जल संस्थान के जेई विरेंद्र मेहता ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में लगातार टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए संस्थान गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *