सड़क और नाली निर्माण के नाम पर लाखों डकारने के आरोपों की जांच शुरू

Investigation begins into allegations of embezzling lakhs in the name of road and drain construction

काशीपुर। प्रशासन की ओर से गठित समिति ने ग्राम फिरोजपुर में हुए विकास कार्यों के नाम पर कथित धांधली के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। जांच करने आई समिति दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले गई। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर जमा हो गए और विवाद करने लगे। ऐसे में झगड़े के हालात बन गए जिसे शांत कराने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी।मार्च में ग्राम फिरोजपुर निवासी जय सिंह गौतम ने डीएम, सीडीओ और जिला पंचायत अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। जिसमें आरोप लगाया गया था कि ग्राम मानपुर फिरोजपुर में कई विकास कार्यों को दो-दो स्थानों पर करना दिखाकर लाखों रुपये का गबन किया गया है। बीडीओ की ओर से उन्हें सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना उपलब्ध कराई है। जिसके माध्यम से शिकायत कर्ता ने बताया कि ग्राम फिरोजपुर मानपुर में एक सड़क को दो-दो जगह दिखाकर सरकारी धन हड़पा गया है। इसी तरह नाली निर्माण कार्य में भी गबन किया गया है। उन्होंने वित्तीय अनियमिताओं के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाकर निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। मंगलवार सुबह 11 बजे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची। जहां समिति ने शिकायत कर्ता और ग्राम प्रधान से संबंधित मामले में बयान दर्ज कर मेजरमेंट बुक (एमबी) का मिलान किया। दोनों पक्षों से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां भी ली गईं। इस बीच दोनों पक्षों के लोगों के बीच समिति के सामने बहस हो गई। इधर झगड़े की आशंका को देखते हुए जांच समिति ने पुलिस भी मौके पर बुला ली। इसके बाद समिति ने मौके पर जाकर भी जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *