काशीपुर। प्रशासन की ओर से गठित समिति ने ग्राम फिरोजपुर में हुए विकास कार्यों के नाम पर कथित धांधली के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। जांच करने आई समिति दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर संबंधित दस्तावेज अपने साथ ले गई। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर जमा हो गए और विवाद करने लगे। ऐसे में झगड़े के हालात बन गए जिसे शांत कराने के लिए पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी।मार्च में ग्राम फिरोजपुर निवासी जय सिंह गौतम ने डीएम, सीडीओ और जिला पंचायत अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। जिसमें आरोप लगाया गया था कि ग्राम मानपुर फिरोजपुर में कई विकास कार्यों को दो-दो स्थानों पर करना दिखाकर लाखों रुपये का गबन किया गया है। बीडीओ की ओर से उन्हें सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना उपलब्ध कराई है। जिसके माध्यम से शिकायत कर्ता ने बताया कि ग्राम फिरोजपुर मानपुर में एक सड़क को दो-दो जगह दिखाकर सरकारी धन हड़पा गया है। इसी तरह नाली निर्माण कार्य में भी गबन किया गया है। उन्होंने वित्तीय अनियमिताओं के मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाकर निष्पक्ष जांच करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। मंगलवार सुबह 11 बजे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची। जहां समिति ने शिकायत कर्ता और ग्राम प्रधान से संबंधित मामले में बयान दर्ज कर मेजरमेंट बुक (एमबी) का मिलान किया। दोनों पक्षों से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां भी ली गईं। इस बीच दोनों पक्षों के लोगों के बीच समिति के सामने बहस हो गई। इधर झगड़े की आशंका को देखते हुए जांच समिति ने पुलिस भी मौके पर बुला ली। इसके बाद समिति ने मौके पर जाकर भी जांच की।
Related Posts
अखाड़े की दुकान को अपना बताकर 12.52 लाख की धोखाधड़ी
हरिद्वार। एक अखाड़े की दुकान को अपना बताकर 12 लाख 52 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने ज्वालापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रजनी देवी पत्नी रोहित सोनी निवासी शिव मंदिर मोहल्ला देवतान ज्वालापुर ने […]
मुद्रा लोन के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सरगना दबोचा
देहरादून। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर देशभर में लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाले गिरोह का सरगना एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दो साल पहले भी फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका था। जमानत पर बाहर आकर उसने फिर से कॉल सेंटर खोला और ठगी शुरू […]
राज्य वन विकास निगम में करोड़ों का घपला, विशेष आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ में आई गड़बड़ी
उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के में 6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सबसे बड़े डिपो मेें से एक लालकुआं डिपो 4 के लेखाकार पद का दायित्व चतुर्थ श्रेणी से स्केलर पद पर पदोन्नत कर्मचारी को नियमों को ताक पर रखकर दिया गया। उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के लालकुआं […]