हरिद्वार-ऋषिकेश से 227 बसों में 6,778 तीर्थयात्री चारधाम के लिए रवाना, लगे जय केदार के जयकारे

ऋषिकेश और हरिद्वार से चारधाम के लिए 227 बसों 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए है।

Chardham Yatra 2024 From Rishikesh 6,778 pilgrims left for Chardham in 227 buses Today

चारधाम यात्रा के लिए 227 बसों से 6,778 तीर्थयात्री चारधाम की यात्रा पर रवाना हुए। आईएसबीटी से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, माता मंगला, भोले महाराज, स्वामी नारायण आश्रम के महंत सुनील भगत ने हरी झंडी दिखाकर 11 बसों को रवाना किया। आईएसबीटी में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहले यात्रा कठिन होती थी, लेकिन अब ऑल वेदर रोड और अन्य सड़कें ठीक होने से यात्रा आसान हो गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से केदारपुरी को संवारा गया है। अब बदरीनाथ में भी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के स्लॉट बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *