भागीरथ महोत्व में मेले में उमड़ रही लोगें की भीड़

भागीरथ महोत्सव मेला के छठवें दिन लोगों की भारी भीड़ रही। मेले की साज सज्जा व व्यवस्था मेले परिसर में आने वाले हर व्यक्ति को प्रभावित कर रही है। भेल सेक्टर-चार में चल रहे मेले में दिन-प्रतिदिन दुकानों के आने का सिलसिला जारी। मेले में आकर्षक झूले लोगों का मन मोह रहे हैं। बच्चे व जवान सब मेले में लगे झूले का आनंद ले रहे हैं। लोगों की ओर से दुकानों पर सस्ती खरीदारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *