अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत होने वाले पहले फेज के कार्यों को लेकर इसकी जद में आने वाले भवनों का चिह्नीकरण शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी जद में कई दुकानें और भवन आ रहे हैं, इनका विस्थापन होगा। जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है। धाम के विकास के लिए तीन चरणों में मास्टर प्लान को धरातल पर उतारा जाना है। पहले चरण के एक पेज में लाइटिंग का काम शुरू हो चुका है और अब निर्माण कार्य की कवायद शुरू हुई है। जागेश्वर धाम में टैंपल यूटिलिटी, पब्लिक यूटिलिटी और भंडारा स्थल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राजस्व विभाग ने मास्टर प्लान की जद में आने वाली भूमि और मकानों का सत्यापन शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राजस्व की टीम ने मास्टर प्लान की जद में आ रहे भवनों और दुकानों का चिह्नीकरण कर दिया है। भविष्य में इन्हें विस्थापित किया जाएगा।
Related Posts
दो पार्किंग वह भी यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर, अपनी एक भी नहीं
हरिद्वार में गंगा और हाईवे के बीच दो पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। अनुबंध के आधार पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की इस भूमि को कांवड़ यात्रा, कुंभ और स्नान पर्व के लिए उपयोग में लेने की शर्त रखी गई है। बावजूद इसके इसी क्षेत्र में वेंडिंग जोन विकसित किया गया, इसी जमीन […]
चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए
चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए। चारधाम और उनके परिसर की एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जाए। इसके अलावा यात्रियों को बल्क एसएमएस के माध्यम से मौसम-मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी दी जाए। चारधाम के मार्गों पर घोड़े खच्चर चलाने वालों के सत्यापन करें। साथ ही […]
करीब 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न
रुद्रपुर। जिले में भारी बारिश से करीब 25 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न है। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. एके वर्मा ने बताया कि नदियों के किनारे लगी पालेज बाढ़ में बह गई। खटीमा से लेकर जसपुर तक धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से फसलों व भूमि के नुकसान का आकलन करने के […]