साढ़े तीन लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर ठगे 1.64 लाख

रुद्रपुर। साइबर ठग ने लोन देने का झांसा देकर एक युवक से 1.64 लाख की ठगी कर ली। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड 10 गोलमढ़ैया ठाकुरनगर निवासी ओमकार सिंह ने कहा कि उसका बरेली के बहेड़ी स्थित एसबीआई और एक्सिस बैंक में खाता है। बीते साल 16 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने खुद को शटलकॉक कंपनी का कर्मचारी बताया था। उसने कहा है कि वे प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत साढ़े तीन लाख रुपये का लोन दिला सकते हैं और उसमें 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।उसको लोन की जरूरत थी। ऐसे में उसने साढ़े तीन लाख के लोन के लिए हामी भर दी। कर्मचारी ने फाइल चार्ज के लिए 25 हजार रुपये मांगे तो उसने गूगल पे से कॉलर के बताए खाते में रुपये जमा करा दिए थे। इसके बाद 30 दिसंबर 2023 से 26 फरवरी 2024 के बीच कुल 1,64,670 रुपये विभिन्न चार्जों के नाम पर बताए गए खातों में डाल दिए। जब उसने लोन के बारे में जानकारी ली तो फिर से रुपयों की मांग की गई। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ था। पुलिस ने ठग के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *