आवास विकास का नलकूप खराब, 250 परिवार परेशान

Housing development's tube well damaged, 250 families troubled

हल्द्वानी। जल संस्थान के नलकूपों के खराब होने का सिलसिला जारी है। रविवार को आवास विकास क्षेत्र में जल संस्थान का नलकूप फुंकने से 250 परिवारों को पानी के लिए परेशान रहना पड़ा। सिंचाई विभाग के बसंतपुर और जयपुर पाडली के नलकूपों की मरम्मत का कार्य रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान विभाग की ओर से प्रभावित इलाकों में टैंकर भेजकर आपूर्ति कराई गई। इधर, बच्चीनगर में सिंचाई के नलकूप से डिस्चार्ज कम होने से पेयजल संकट की समस्या बनी हुई है।  नलकूप से अंतिम छोर के इलाकों में पेयजल समस्या बनी हुई है। रविवार को बच्चीनगर में देव कॉलोनी और आशीर्वाद कॉलोनी में नहीं मिल पाया। इस दौरान जल संस्थान के टैंकर के माध्यम से पानी भेजकर आपूर्ति कराई। नलकूप खंड के एई उमेश कुमार ने बताया कि नलकूप के संचालन में वोल्टेज कम होने से समस्या आ रही है। कहा कि स्टेबलाइजर लगना है लेकिन आचार संहिता के चलते टेंडर होने के बावजूद कार्य रुका हुआ है। जल संस्थान की ओर से दमुवाढूंगा, राजपुरा, गौला गेट, बजूनिया हल्दू, बच्चीनगर, हल्दू पोखरा नायक, हिम्मतपुर भगवानपुर में टैंकर भेजकर पानी बंटवाया गया। जल संस्थान के एई रविंद्र कुमार ने बताया कि पेयजल संकट वाले इलाकों में पानी बांटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *