जय बदरी विशाल और जय केदार के लगे नारे…217 बसों से 7143 तीर्थयात्री चारधाम हुए रवाना

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा सोमवार को 26 लाख को पार कर गया। पंजीकरण का यह रिकॉर्ड 15 अप्रैल से 13 मई के बीच कायम हुआ है। वहीं, बीते चार दिनों में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में दो लाख से ज्यादा पहुंच गई है।

Chardham Yatra 2024: 7143 pilgrims left for Char Dham in 217 buses Rishikesh Uttarakhand News

चारधाम यात्रा पर रोटेशन की 200 बसों और रोडवेज की 17 बसों से कुल 7143 तीर्थयात्री चारधाम रवाना हुए। यात्रा पर रवाना होने से पहले तीर्थयात्री जय बदरी विशाल और जय केदार के जयकारे लगाते रहे। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के यातायात प्रभारी नवीन तिवाड़ी ने बताया कि 186 बसों से 6110 तीर्थयात्री चारधाम, 13 बसों 414 तीर्थयात्री दो धाम, एक बस से 35 तीर्थयात्री एक धाम रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *