कोतवाली पुलिस के जवानों ने चारधाम यात्रा ड्यूटी के दौरान कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जवानों ने चारधाम यात्री का ढाई लाख रुपये की नकदी से भरा खोया हुआ बैग ढूंढ कर वापस लौटाया है। सोमवार को चारधाम यात्री सौम्या राय निवासी 120 रीजेंट पैलेस, रीजेंट पार्क, कोलकाता, पश्चिम बंगाल ने आईएसबीटी स्थित पंजीकरण केंद्र पर आकर सूचना दी कि उनका हैंडबैग कहीं खो गया है। जिसमें उनका कुछ सामान और ढ़ाई लाख रुपये नकद रखे हुए हैं। काफी तलाश करने पर भी बैग नहीं मिल रहा है। जिसके कारण वह परेशान हैं। रजिस्ट्रेशन सेंटर में तैनात हेड कांस्टेबल पंकज सालार व कांस्टेबल विकास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस अड्डा परिसर में खोजबीन शुरू की और अन्य कर्मचारियों को भी इस संबंध में सूचित किया। कुछ देर बाद बैग बस अड्डा परिसर में ही मिल गया। जिसको चारधाम यात्री सौम्या राय के सुपुर्द किया गया। अपना खोया बैग व ढाई लाख रुपये वापस मिलने पर सौम्या राय ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली व ईमानदारी की प्रशंसा की। इसके बाद वह चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुईं।
Related Posts
केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीर्थयात्री
केदारनाथ धाम में पायलट की सूझबूझ बड़ा हादसा होने से टल गया। हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि हेलिपैड से 100 मीटर आगे पर इमरजेंसी लैंडिंग ही हुई है। उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया। केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा। केदारनाथ धाम में […]
दो साल पहले चीला शक्ति नहर में डूबी कार को एसडीआरएफ ने निकाला, कंकाल बरामद हुआ
चीला शक्ति नहर दो साल पहले अर्चित बंसल (32 वर्ष) अपने पुत्र तीन वर्षीय राघव बंसल के साथ नहर में कार सहित डूब गया था। घटना के बाद राघव का शव बरामद हो गया था, जबकि कार और अर्चित बंसल का कुछ पता नहीं चल पाया था। दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश […]
चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए
चारधाम यात्रा को लेकर धार्मिक स्थलों का सुरक्षा ऑडिट कर धामों की कड़ी सुरक्षा की जाए। चारधाम और उनके परिसर की एंटी सबोटाज चेकिंग कराई जाए। इसके अलावा यात्रियों को बल्क एसएमएस के माध्यम से मौसम-मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी दी जाए। चारधाम के मार्गों पर घोड़े खच्चर चलाने वालों के सत्यापन करें। साथ ही […]