एमडीडीए ने बुधवार को विकासनगर तहसील क्षेत्र के अर्केडिया में तीन अवैध दुकानों को सील किया। निर्माणकर्ता को दुकानों की सील हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
तहसील क्षेत्र के अर्केडिया में राजधानी नर्सरी के पास बिष्ट मार्केट में अवैध रूप से तीन दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। एमडीडीए के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि अजय वर्मा की ओर से तीन दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। मौके पर तीनों दुकानों को सील कर दिया गया। बताया कि पूर्व में निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया गया था। टीम में कनिष्ठ अभियंता पीएमयू मनीष कुमार, सुपरवाइजर सतीश और पुलिसकर्मी शामिल रहे।