रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से समाज कल्याण विभाग को पेंशनरों का बजट ही नहीं मिल सका है। इससे हर महीने जिले के 1.34 लाख से अधिक पेंशन धारकों को एक महीने की पेंशन नहीं मिली है। इससे पेंशनर्स परेशान हैं। विभाग के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में कुल 1,34,613 पेंशनर हैं जिन्हें हर महीने करीब 19.94 करोड़ रुपये पेंशन दी जाती है। पेंशनरों में सर्वाधिक वृद्धावस्था के 86,392, दिव्यांग पेंशनर 11508 एवं विधवा पेंशनर 34352 हैं। वृद्धावस्था पेंशनरों को हर महीने करीब 13.03 करोड़, विधवा पेंशनधारकों को 5.15 करोड़ एवं दिव्यांग पेंशनरों को 1.76 करोड़ की राशि दी जाती है। लोकसभा चुनाव की वजह से 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। इस कारण जिले में पेंशनधारकों का बजट ही शासन से जारी नहीं हुआ। ऐसे में पेंशनरों के खातों में अप्रैल महीने की पेंशन ही नहीं पहुंची। इससे पेंशनरों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि विभाग की ओर से पेंशन के बजट के लिए शासन से डिमांड की जा चुकी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से इस बार बजट में देरी हो रही है। जैसे ही शासन से बजट मिलेगा, तुरंत पेंशनरों के खातों में पेंशन की धनराशि भेज दी जाएगी।
Related Posts
मद्महेश्वर परियोजना से बनी दो दिन में 14,000 यूनिट बिजली, 200 से अधिक गांवों को मिलेगा फायदा
चुन्नी गांव के समीप मधु गंगा पर मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना का निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था। मधु गंगा पर 15 मेगावाट की मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना बनकर तैयार हो गई है। परियोजना से पांच-पांच मेगावाट बिजली उत्पादन की तीन टरबाइन से लगाई गई हैं, जिससे पहले टरबाइन से ट्रायल के तौर पर […]
एक करोड़ से होगा खटीमा के वनखंडी मंदिर का सौंदर्यीकरण
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा को परवान चढ़ाने के लिए जिला प्रशासन जुटा है। इस कड़ी में खटीमा के चकरपुर स्थित प्रसिद्ध वनखंडी मंदिर का सौंदर्यीकरण के लिए उत्तराखंड पेयजल निर्माण निर्माण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्ष 2021-22 में वनखंडी मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इसको […]
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बनेगा हेलीपोर्ट, उद्योगों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा। हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश […]