बजट के अभाव में लटकी 1.34 लाख लोगों की पेंशन

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू होने से समाज कल्याण विभाग को पेंशनरों का बजट ही नहीं मिल सका है। इससे हर महीने जिले के 1.34 लाख से अधिक पेंशन धारकों को एक महीने की पेंशन नहीं मिली है। इससे पेंशनर्स परेशान हैं।  विभाग के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले में कुल 1,34,613 पेंशनर हैं जिन्हें हर महीने करीब 19.94 करोड़ रुपये पेंशन दी जाती है। पेंशनरों में सर्वाधिक वृद्धावस्था के 86,392, दिव्यांग पेंशनर 11508 एवं विधवा पेंशनर 34352 हैं। वृद्धावस्था पेंशनरों को हर महीने करीब 13.03 करोड़, विधवा पेंशनधारकों को 5.15 करोड़ एवं दिव्यांग पेंशनरों को 1.76 करोड़ की राशि दी जाती है। लोकसभा चुनाव की वजह से 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। इस कारण जिले में पेंशनधारकों का बजट ही शासन से जारी नहीं हुआ। ऐसे में पेंशनरों के खातों में अप्रैल महीने की पेंशन ही नहीं पहुंची। इससे पेंशनरों को आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि विभाग की ओर से पेंशन के बजट के लिए शासन से डिमांड की जा चुकी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से इस बार बजट में देरी हो रही है। जैसे ही शासन से बजट मिलेगा, तुरंत पेंशनरों के खातों में पेंशन की धनराशि भेज दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *