राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने काशीपुर में शराब निर्माता कंपनी का औचक निरीक्षण किया। कंपनी की ओर से चार साल से टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा था। कंपनी प्रबंधन ने मौके पर ही पांच लाख रुपये जमा कर दिए।
राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम ने काशीपुर में शराब निर्माता कंपनी का औचक निरीक्षण किया। कंपनी की ओर से चार साल से वेट और सेस जमा नहीं कराया जा रहा था। कंपनी प्रबंधन ने मौके पर ही पांच लाख रुपये जमा कर दिए। टीम ने दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे एडिशनल कमिश्नर राकेश वर्मा के निर्देश डिप्टी कमिश्नर विनय प्रकाश ओझा की अगुवाई में एसआईबी की टीम ने काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित शराब बनाने वाली काशीपुर बेयरवेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर छापा मारा। टीम ने कंपनी में शराब के स्टॉक की जानकारी एकत्र की। इसके साथ ही कच्चे माल का ब्यौरा भी लिया। टीम ने जरूरी जानकारी लेने के साथ ही कंपनी के दस्तावेज कब्जे में ले लिए।