बदरीनाथ धाम में बिजली सप्लाई ठप, होटल ढूंढने में तीर्थयात्रियों के सामने परेशानी

बदरीनाथ धाम परिसर में उरेड़ा विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था की गई है, लेकिन बदरीनाथ बाजार क्षेत्र में बिजली ठप होने से तीर्थयात्रियों को होटलों को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं।

Chardham Yatra 2024 Electricity supply stopped in Badrinath Dham

बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में बिजली लाइन पर फाल्ट आने से बदरीनाथ धाम में विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई है। धाम में बृहस्पतिवार को देर शाम साढ़े सात बजे बिजली सप्लाई ठप पड़ गई थी। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन रात नौ बजे तक भी धाम में बिजली की सप्लाई सुचारु नहीं हो पाई है। बिजली न होने से तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम परिसर में उरेड़ा विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था की गई है, लेकिन बदरीनाथ बाजार क्षेत्र में बिजली ठप होने से तीर्थयात्रियों को होटलों को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *