बदरीनाथ धाम परिसर में उरेड़ा विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था की गई है, लेकिन बदरीनाथ बाजार क्षेत्र में बिजली ठप होने से तीर्थयात्रियों को होटलों को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं।
बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में बिजली लाइन पर फाल्ट आने से बदरीनाथ धाम में विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई है। धाम में बृहस्पतिवार को देर शाम साढ़े सात बजे बिजली सप्लाई ठप पड़ गई थी। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों द्वारा बिजली लाइन को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन रात नौ बजे तक भी धाम में बिजली की सप्लाई सुचारु नहीं हो पाई है। बिजली न होने से तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम परिसर में उरेड़ा विभाग की ओर से बिजली की व्यवस्था की गई है, लेकिन बदरीनाथ बाजार क्षेत्र में बिजली ठप होने से तीर्थयात्रियों को होटलों को ढूंढने में दिक्कतें आ रही हैं।