रुद्रपुर। कुमाऊं में बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति के लिए किच्छा में 400 केवी का विद्युत सब स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने सिडकुल से 15 हेक्टेयर भूमि की मांग की है। सिडकुल भूमि उपलब्ध करा देता है तो जल्द ही कार्य योजना परवान चढ़ने की उम्मीद है। उत्तराखंड बनने के बाद ऊधमसिंहनगर, देहरादून और हरिद्वार जिले में औद्योगिक आस्थान की स्थापना की गई थी। उद्योगों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए काशीपुर व ऋषिकेश में 400 केवी के विद्युत सब स्टेशन बनाए गए थे। साल 2012 में राज्य सरकार की ओर से औद्याेगिक क्षेत्रों का विस्तार किया गया। सितारगंज में फेज टू की स्थापना हुई। कुमाऊं में अभी तो उद्योग व पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति काशीपुर व बरेली के अटामांडा स्थित 400-400 केवी के सब स्टेशनों से होती है। अब सरकार की ओर से किच्छा के खुरपिया फार्म को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। ऐसे में वहां आने वाले नए उद्योगों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सब स्टेशन बनना है।
Related Posts
एक माह में उखड़ गया दो सड़कों का डामर
उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक के दूरस्थ बड़ासू-अडोर पट्टी के कई गांव को जोड़ने वाली सांकरी-तालुका सहित मोताड़-सालरा मार्ग पर बिछा डामर एक माह में ही उखड़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाई की ओर से गुणवत्तापूर्वक कार्य नहीं किए जाने से उक्त दोनों सड़कों पर एक माह पूर्व बिछाया डामर उखड़ गया।
कब्जा लेने पुलिस के साथ पहुंची एनएचएआई की टीम बैरंग लौटी
रुद्रपुर। शहर के बाहरी हिस्से में बन रही रिंग रोड पर एनएचएआई को रुद्रपुर गांव में लगभग एक हेक्टेयर अधिग्रहीत जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया है। विवादित जमीन पर कब्जा लेने के लिए बुधवार को एनएचएआई की टीम पुलिस, प्रशासन व पीएसी के साथ पहुंची। इस दौरान भूमि स्वामी ने बिना मुआवजा दिए जमीन […]
पांच एकड़ जमीन पर बनेगा राजकीय इंटर काॅलेज
रुद्रपुर। राजकीय इंटर काॅलेज के निर्माण की राह सुगम हो गई है। विधायक के प्रयास के बाद ट्रांजिट कैंप गंगापुर रोड पर पांच एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। नगर निगम ने इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी शिक्षा विभाग को दे दिया है। इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भी […]