ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में अस्थायी पंजीकरण शुरू होने की सूचना हरिद्वार में रोके गए यात्रियों को भी मिली। इस पर बड़ी संख्या में हरिद्वार से तीर्थयात्री शनिवार देर रात ही ऋषिकेश पहुंच गए।
चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में अस्थायी पंजीकरण होने की सूचना पर हरिद्वार से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री ऋषिकेश पहुंचे। यहां इन यात्रियों ने पंजीकरण कराने की मांग के लिए ट्रांजिट कैंप में जमकर हंगामा किया। अधिकारियों और पुलिस बल ने किसी तरह यात्रियों को शांत कराया। हंगामे के चलते करीब एक घंटे तक ट्रांजिट कैंप में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। ऋषिकेश में लंबे समय से रोके गए तीर्थयात्रियों को चारधाम यात्रा पर रवाना करने के लिए प्रशासन ने शनिवार को योजना तैयार की थी। इसके तहत पूर्व से पंजीकृत यात्रियों के वाहनों को तत्काल मैनुअल ट्रिप कार्ड देकर यात्रा पर भेजना शुरू किया। शनिवार को करीब 559 वाहन रवाना भी किए गए। लंबे समय से ऋषिकेश में रोके गए जिन यात्रियों का पंजीकरण नहीं था, उन्हें अस्थायी पंजीकरण कर रवाना करने का निर्णय लिया गया था। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में अस्थायी पंजीकरण शुरू होने की सूचना हरिद्वार में रोके गए यात्रियों को भी मिली। इस पर बड़ी संख्या में हरिद्वार से तीर्थयात्री शनिवार देर रात ही ऋषिकेश पहुंच गए।