जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने सोमवार को सीसीआर सभागार में टूर एंड ट्रैवेल्स कारोबारियों के साथ चारधाम यात्रा के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें चारों धामों में भीड़ की स्थिति को देखते हुए 31 मई तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बंद करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि चारो धामों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन स्तर से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भीड़ कम होने तक यह निर्णय लागू रहेगा। उन्होंने टूर एंड ट्रैवेल्स कारोबारियों से अपील की कि चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को बिना पंजीकरण वह कतई न बुलाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि विगत कई दिनों से धर्मशालाओं एवं होटलों में रुके हुए व्यक्तियों की सही सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाये। कहा कि चार धाम यात्रा को और अधिक सरल, सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। बैठक में कारोबारियों ने सुझाव दिए कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम किये जाएं, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम चार्ज वसूल किया जाए इसके साथ ही उन्होंने रेलवे की तर्ज पर चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का बीमा करने, ऑनलाइन व्यवस्था में रजिस्ट्रेशन कैंसल करने का विकल्प देने आदि की व्यवस्था की मांग भी की।
Related Posts
संजौली-ढली में चला निगम का हथौड़ा, 3 अवैध निर्माण गिराए
शिमला। राजधानी में अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीमें अब खुद ही हथौड़ा लेकर वार्डाें में उतर गई हैं। निगम टीमों ने शुक्रवार को संजौली और ढली में तीन अवैध निर्माण गिराए। इससे भवन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के दौरान होने वाले अवैध […]
कंपनी में 50 फीसदी साझेदारी के नाम पर उद्यमी से 6.14 करोड़ हड़पे
हरिद्वार। एक उद्यमी से दिल्ली के दंपती ने अपनी कंपनी में 50 फीसदी साझेदारी के नाम पर 6.14 करोड़ की रकम हड़प ली। रुपये मांगने पर अपहरण कर हत्या करवाने की धमकी दी। सिडकुल पुलिस ने तहरीर के आधार पर फर्म के मालिक आरोपी पति-पत्नी सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया […]
खारास्रोत नदी किनारे ध्वस्त किए दर्जनभर कच्चे अतिक्रमण
नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला ने मानसून को देखते हुए खारास्रोत नदी किनारे से दर्जनभर कच्चे अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। एक अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई कर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। शुक्रवार को निकाय की कर अधीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर-ट्रॉली के साथ […]