शहर की हृदय स्थली त्रिवेणीघाट इन दिनों धोबी घाट में तब्दील होता जा रहा है। त्रिवेणीघाट पर रोजाना भारी मात्रा में साबुन और सर्फ लगाकर कपड़े धोए व सुखाए जा रहे हैं। जिससे त्रिवेणीघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही गंगा भी प्रदूषित हो रही है। गंगा सहित अन्य सहायक नदियों के संरक्षण और उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से नमामि गंगे, स्वच्छ भारत जैसे कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का एकमात्र उद्देश्य नदियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना है। इन अभियानों में प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी धरातल पर इसका परिणाम लगभग नगण्य है। जिसका अंदाजा ऋषिकेश के मुख्य त्रिवेणीघाट के धोबी घाट में तब्दील होते नजारे से लगाया जा सकता है। दरअसल, त्रिवेणीघाट पर शिव-पार्वती मूर्ति के पीछे की ओर रोजाना सुबह कुछ महिलाएं भारी मात्रा में कपड़ों का ढेर लेकर पहुंचती हैं और साबुन व सर्फ से रगड़-रगड़ कर कपड़ों को धोती हैं। जिसका सारा दूषित पानी गंगा में ही प्रवाहित किया जा रहा है।
Related Posts
विकासनगर में 10 हरे पेड़ों को उखाड़कर भूमि को समतल कर रहे दो लोग गिरफ्तार, तीन फरार
सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र के कंडोली में 10 आम के हरे पेड़ों को उखाड़कर भूमि को समतल कर रहे दो लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी वनकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। टीम को घटनास्थल से एक जेसीबी और कार मिली। वन विभाग ने आरोपियों को उद्यान विभाग के […]
घटिया डामरीकरण का आरोप लगा ग्रामीणों ने काम रुकवाया
अल्मोड़ा। चामी-अड़चाली-बमनस्वाल सड़क में घटिया डामरीकरण का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचे लोगों ने कार्य बंद करा दिया। उन्होंने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। चामी-अड़चाली बमनस्वाल सड़क पर इन दिनों डामरीकरण किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर घटिया डामरीकरण किया जा रहा […]
जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ की हेलिकॉप्टर यात्रा पर ब्रेक
बरसात सीजन को देखते हुए जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ की हेलिकॉप्टर यात्रा पर रोक लगा दी गई है। यह सेवा आगामी 15 सितंबर तक बंद रहेगी। इस सीजन अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु बदरी-केदार की यात्रा हेलीकॉप्टर से कर चुके हैं। कपाट खुलने के बाद 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन के डबल […]