धोबी घाट में तब्दील हो रहा त्रिवेणीघाट गंगा तट

शहर की हृदय स्थली त्रिवेणीघाट इन दिनों धोबी घाट में तब्दील होता जा रहा है। त्रिवेणीघाट पर रोजाना भारी मात्रा में साबुन और सर्फ लगाकर कपड़े धोए व सुखाए जा रहे हैं। जिससे त्रिवेणीघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही गंगा भी प्रदूषित हो रही है। गंगा सहित अन्य सहायक नदियों के संरक्षण और उन्हें प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से नमामि गंगे, स्वच्छ भारत जैसे कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का एकमात्र उद्देश्य नदियों और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना है। इन अभियानों में प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी धरातल पर इसका परिणाम लगभग नगण्य है। जिसका अंदाजा ऋषिकेश के मुख्य त्रिवेणीघाट के धोबी घाट में तब्दील होते नजारे से लगाया जा सकता है। दरअसल, त्रिवेणीघाट पर शिव-पार्वती मूर्ति के पीछे की ओर रोजाना सुबह कुछ महिलाएं भारी मात्रा में कपड़ों का ढेर लेकर पहुंचती हैं और साबुन व सर्फ से रगड़-रगड़ कर कपड़ों को धोती हैं। जिसका सारा दूषित पानी गंगा में ही प्रवाहित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *