मनरेगा में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों और धांधली पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। सीडीओ ने जिले के सभी ब्लॉक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाने के साथ ही सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। सभी बीडीओ को जारी निर्देश में सबसे पहले सीडीओ प्रतीक जैन ने मनरेगा में मजदूरों के भुगतान संबंधित कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। इसमें मजदूरों को समय से भुगतान किए जाने के साथ ही मस्टरोल में हाजिरी गंभीरता से और ऑनलाइन भरे जाने पर जोर दिया गया। साथ ही कहा कि मजदूरों का भुगतान बिना देरी के किया जाए। मनरेगा के काम में श्रम और सामग्री का 60:40 के अनुपात का पालन सख्ती से करने के दिए निर्देश दिए गए। स्पष्ट किया कि हर ग्राम पंचायत में मांग के आधार पर ही काम किया जाए। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों में एकरूपता रखी जाए। ऐसी स्थिति पैदा न हो पाए कि किसी ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में काम चल रहे हों और दूसरी में काम बिलकुल बंद हो। यह भी स्पष्ट किया जाए कि पहले काम पूरे होने के बाद ही दूसरा काम शुरू किया जाए।वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि बीडीओ और कार्यक्रम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनकी अनुमति के बिना किसी भी काम का प्राक्कलन तैयार न किया जाए। दोनों अधिकारों के अनुमति के बिना काम की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त न की जाए। उन्होंने जिला अभियंता को भी स्पष्ट किया कि बीडीओ और कार्यक्रम अधिकारी की तकनीकी स्वीकृति के बाद ही अपनी तकनीकी स्वीकृति जारी करें। उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया यदि इन नियमों का पालन करने में हीलाहवाली की गई तो बीडीओ और कार्यक्रम अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
Related Posts
सर्किट हाउस टैंक की सफाई, आधे अल्मोड़ा में नहीं आया पानी
अल्मोड़ा। दूषित पानी की आपूर्ति रोकने के लिए जल संस्थान ने जलाशयों की सफाई शुरू कर दी है। एनटीडी स्थित मुख्य जलाशय की सफाई होने से आधे नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हुई। वहीं सर्किट हाउस जलाशय की सफाई होने से आधे नगर में जलापूूर्ति ठप रही। बीते दिनों हुई बारिश के बाद कोसी […]
निजी भूमि पर पीठ लगाने के आरोप में भूमि मालिक के खिलाफ शिकायत
नगर पालिका शिवालिक नगर की ओर से नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 में पीठ बाजार का टेंडर करने के बावजूद भी निजी भूमि पर पीठ लगाने का मामला सामने आया है। पालिका प्रशासन ने सिडकुल पुलिस को ग्राम पंचायत आनेकी हेत्तमपुर निवासी निजी भूमि मालिक के खिलाफ अवैध वसूली करने पर नामजद शिकायत दी गई […]
अगले साल 31 मार्च तक 1,872 को मिलेगी अपने घर की सौगात, शहरी विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक
शहरी विकास मंत्री ने ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की बैठक की। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। ऊधमसिंह नगर जिले में अगले साल 31 मार्च 1,875 लोगों को अपने आवास की सौगात मिलेगी। ऊधमसिंह नगर जिला विकास […]