फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च झोंककर बाइक सवार बदमाशों ने नोटों से भरा बैग, मोबाइल, टैबलेट लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी विक्रम सिंह निवासी लक्सर कस्बा ने कोतवाली लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह लक्सर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है। वह रविवार को पैसों की रिकवरी करने के लिए लक्सर तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर, कुड़ी भगवानपुर व बालाबाड़ी क्षेत्र में गया था। जिस समय वह लौट रहा था, तो कुड़ी नेतवाला तिराहे से पहले पुल के ढलान पर अपने मोबाइल पर आने वाली फोन कॉल सुनने के लिए रुका। इसी बीच बाइक सवार बदमाश वहां आए। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता तो उनमें से एक बदमाश ने लाल मिर्च का पाउडर उसकी आंखों में झोंक दिया। इससे वह छटपटाने लगा। इससे उसका नोटों से भरा बैग और मोबाइल हाथ से छूट गया। बदमाश बैग और उसके टैबलेट, मोबाइल को लेकर फरार हो गए।