हरिद्वार। चारधाम यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब कनखल पहुंचे लखीमपुर खीरी के यात्रियों का रजिस्ट्रेशन फर्जी पाया गया। कनखल पुलिस ने यात्री की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार प्रिंस कटियार निवासी राजेंद्र नगर ब्लॉक ए गोला गोकरननाथ थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी यूपी ने शिकायत दी। बताया कि चारधाम यात्रर पर जाने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी की खोज कर रहा था। एक मई को गूगल पर आर्यन टूर एंड ट्रैवल्स जमालपुर का नंबर मिला। एजेंसी के मालिक ने अपना नाम तुषार बताया। इसके बाद 16 लोगों के लिए 25 मई में चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी ली तो उसने सभी सदस्यों के आधार कार्ड व्हाट्सएप पर मंगवा लिए। उसने पंजीकरण लेटर व्हाट्सएप पर भेज दिए। कुल 32 सौ रुपये इसकी एवज में उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि यात्रा की तिथि 25 मई से आठ जून तक लिखी हुई थी। 24 मई को हरिद्वार पहुंचने पर हनुमान वाटिका में पुलिस ने यात्रा पंजीकरण पत्र चेक किए। जिसमें पंजीकरण पत्र फर्जी निकले। यात्रा की वास्तविक तिथि दो जून थी और वह भी केवल बद्रीनाथ के लिए। अन्य तीन धामों के लिए कोई तिथि नहीं है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Related Posts
डंपिंग जोन हटाने के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 54 में आबादी वाले क्षेत्र के बीच डंपिंग जोन बनाए जाने से लोग आक्रोशित हैं। लोगों ने नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए 15 दिन में डंपिंग जोन हटाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुस्साए लोगों ने इस संबंध में […]
फैक्टरी की दीवार तोड़ बैंक में परिसर में घुसे चोर, डीवीआर चोरी
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दूध की फैक्टरी की दीवार तोड़कर चोर बैंक परिसर में घुस गए। जहां सीआरएम मशीन को खोलने के इरादे से तोड़फोड़ की गई। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया […]
हड़ताल से रजिस्ट्रार कानूनगो दफ्तर पर ताला
हरिद्वार। लक्सर तहसील के लेखपाल के साथ हुई मारपीट के आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर चल रही कर्मियों की हड़ताल से हरिद्वार तहसील में आने वाले फरियादी भी परेशान हैं। शुक्रवार को हड़ताल के चलते रजिस्ट्रार कानूनगो दफ्तर पर ताला लटका रहा, लेखपाल सभागार में सन्नाटा पसरा पड़ा रहा। कर्मचारियों के हड़ताल पर […]