हरिद्वार। बृहस्पतिवार की रात लंबी बिजली कटौती का संकट दो सप्ताह तक रह सकता है, क्योंकि, शक्ति नहर में पावर चैनल की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इससे नहर में पानी नहीं आने से चीला पावर हाउस से बिजली उत्पादन बंद हो गया। पावर हाउस से हरिद्वार और ऋषिकेश में बिजली की आपूर्ति होती है। ऊर्जा निगम दूसरी जगह से बिजली लेकर इन शहरों को दे रहा है। चीला पावर हाउस से एक घंटे में करीब 90 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। पावर हाउस से 2.2 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन 24 घंटे में किया जाता है। बृहस्पतिवार को पावर हाउस में शक्ति नहर से आने वाली पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई। क्योंकि शक्ति नहर के किनारे लगे पावर चैनल क्षतिग्रस्त हो गए। अब उन्हें ठीक किया जाएगा। पावर हाउस में बिजली उत्पादित के लिए लगाई गई टरबाइन भी बंद हो गई। बिजली उत्पादन ठप होने से हरिद्वार और ऋषिकेश को सप्लाई रुक गई। चीला पावर हाउस के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार का कहना है कि कम से कम 15 दिन मरम्मतीकरण का कार्य चलेगा। जब तक मरम्मतीकरण का कार्य चलेगा, तब तक पानी की आपूर्ति भी पावर हाउस में नहीं आने से बिजली उत्पादन बंद रहेगा।
Related Posts
30 सितंबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम, आज कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में जगह-जगह तीव्र बारिश होने के आसार हैं। कई दिनों से चटख धूप के चलते पड़ रही गर्मी से बुधवार को हुई बारिश ने राहत दी जो आज भी जारी है। वहीं, मौसम विभाग के […]
दो माह में ही उखड़ने लगा 2.40 करोड़ का डामरीकरण
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय में बड़ेथी-मनेरा बाईपास रोड पर सालों बाद करीब 2.40 करोड़ की लागत से डामरीकरण हुआ, लेकिन यह दूसरे महीने में ही उखड़ने लगा है। इससे करोड़ों की लागत से हुए डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर, विभागीय अधिकारियों ने इसे दिखवाने की बात कही है। बीते मार्च-अप्रैल […]
शासनादेश संशोधित करने के निर्देश… अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा
नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास में नेता, अफसर के साथ ही आम जन भी ठहर सकेंगे। सीएम ने पूर्व में जारी शासनादेश संशोधित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। सीएम […]