ट्रांजिट कैंप और आसपास की धर्मशालाओं में ठहरे तीर्थयात्री अब जल्द ही चारधाम जा सकेंगे। दरअसल, शासन ने प्रतिदिन 3,000 यात्रियों के अस्थायी पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। पहले यह संख्या 1,000 थी। रविवार को 3,000 पंजीकरण किए गए। 23 और 24 मई को चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में 1,000-1,000 तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया गया। 25 मई को यह संख्या बढ़ाकर 2,000 कर दी गई। 26 मई से यह 3,000 कर दी गई। यह संख्या बढ़ने से जहां ऋषिकेश में ठहरे तीर्थयात्रियों का चारधाम जाने का इंतजार खत्म होगा वहीं यात्रा रोटेशन समिति को भी राहत मिलेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन 3,000 तीर्थयात्रियों के अस्थायी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। हरिद्वार में भी प्रतिदिन 1,000 तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।