अल्मोड़ा। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण एलआर साह सड़क पर पांच लाख रुपये से गड्ढे भरे जाएंगे। सड़क सुधरने से कसारदेवी, चितई और जागेश्वर धाम को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी और दुर्घटना का खतरा कम होगा। नगर से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे को जोड़ने वाली एलआर साह रोड लंबे समय से बदहाल है। दो किमी लंबी इस सड़क पर डामर उखड़ने से कई स्थानों पर गड्ढे बन चुके हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। इस सड़क से पर्यटक और श्रद्धालु कसारदेवी, चितई और जागेश्वर धाम पहुंचते हैं। सड़क की बदहाली से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि को सड़क पर गड्ढे भरने के लिए पांच लाख रुपये मिले हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द पेंच भरान कर सड़क की हालत सुधारी जाएगी।
Related Posts
सल्ट-मरचूला एसएच पर 3.35 करोड़ से होगा हॉटमिक्स, गड्ढों से मिलेगी मुक्ति
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले प्रमुख सल्ट-मरचूला हाईवे पर जल्द हॉटमिक्स होगा और यात्रियों, पर्यटकों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। लोनिवि को इसके लिए 3.35 करोड़ की मंजूरी मिल गई है। विभाग का दावा है कि जल्द यात्रियों को बदहाल सड़क से मुक्ति दिलाकर उनकी आवाजाही सुगम बनाई जाएगी। सल्ट-मरचूला सड़क कुमाऊं […]
प्रशासन ने शुरू की जांच, खान अधिकारी से मांगे दस्तावेज
सिडकुल। चार जुलाई की रात नवोदय नगर सूखी नदी में खनन कारोबारी की ओर से खोदे गए गड्ढे में डूबकर हुई 14 वर्षीय प्रियांशु की मौत के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार प्रियंका रानी ने खनन अधिकारी से खनन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। खनन अधिकारी आगामी तीन दिनों […]
तारबाड़ से आगे नहीं बढ़ा यूओयू परिसर निर्माण
एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यहां करीब 22 बीघा भूमि पर विवि के परिसर का निर्माण होना है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमि पूजन कर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई […]