अब ट्रांजिट कैंप में चारधाम की यात्रा पर जाने के लिए प्रतिदिन चार हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जाएगा। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब तक तीन हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जा रहा था। चारधाम यात्रा संगठन के ओएसडी नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि अभी तक तीन हजार तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण प्रतिदिन हो रहा था। बुधवार से चार हजार यात्रियों का अस्थायी पंजीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियाें के 8-10 लोगों वाले दलों का पंजीकरण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जिन यात्रियाें को अलग-अलग बसों से यात्रा करनी उनका इंतजार में समय खराब न हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दो दिन बाद पूरी व्यवस्था पटरी पर आ सकती है। तीर्थयात्रियों का बैकलॉग खत्म होने वाला है।
Related Posts
चारधाम यात्रा के पंजीकरण से पहले की टोकन व्यवस्था खत्म
चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आ गई है। इससे यात्रा प्रशासन ने पंजीकरण से पहले की टोकन व्यवस्था को खत्म कर दिया है। ट्रांजिट कैंप में प्रतिदिन औसतन 2,600 से 2,700 तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए काउंटरों पर पहुंच रहे हैं। एक जून से यात्रा से प्रशासन की ओर से 1,500 […]
नो एंट्री में जाने पर 12 भारी वाहन सीज
पुलिस ने चारधाम यात्रा के दौरान परेशानियों से बचने के लिए शहर में दिन में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू किया है। इसके बावजूद मंगलवार को शहर के भीतर 12 भारी वाहन प्रवेश करते पकड़े गए जिन्हें कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया। मालूम हो कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश […]
पीएम स्वनिधि योजना में नगर निगम ऋषिकेश पहले स्थान पर
पीएम स्वनिधि योजना में ऋषिकेश नगर निगम को लगातार तीसरी बार पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश भर में हरिद्वार जनपद का रुड़की नगर निगम दूसरे नंबर पर है। जबकि पौड़ी जनपद का कोटद्वार नगर निगम 88 फीसदी लक्ष्य के साथ 9वें स्थान पर है। शासन ने पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति […]