उत्तरकाशी। जनपद के सभी विकासखंडों में एक से सात जून तक जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसे लेकर आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने कहा कि पर्यटन और मत्स्य जैसे व्यवसाय जल से जुड़े हैं। इसलिए जल संरक्षण और संवर्धन के लिए वृहत स्तर पर जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने जिले में जल सरंक्षण और संवर्धन के लिए डुण्डा, भटवाड़ी, चिन्यालीसौड, नौगांव, पुरोला सहित मोरी ब्लाक में सरोवरों, तालाबों व जलाशयों के पुनरोद्धार को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। सीडीओ ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे जलाशय जो गतिशील अवस्था में नहीं हैं। उनके पुनरोद्धार को लेकर आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाए l उन्होंने मिशन मोडों पर जल सरंक्षण व संवर्धन के कार्यों की कवायद को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि हमें सहायक नदियों में जल सरंक्षण कार्यों को युद्ध स्तर पर करना चाहिए, जिससे पर्यटन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में लोगों को आय सृजन के अवसर प्राप्त हो l
Related Posts
बाड़ाहाट रेंज में साल्ड रोड पर धधक उठे जंगल, वन संपदा के साथ आवासीय भवनों को भी खतरा
आग से वन संपदा के साथ वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं आग से आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार देर शाम बाड़ाहाट रेंज के साल्ड रोड से लगे जंगलों में आग […]
अतिक्रमण से संकरा हो गया बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
तीन साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल की ओर से चंद्रभागा पुल से ब्रह्मपुरी तक हाईवे का चौड़ीकरण किया गया था। अब चौड़ीकरण किए गए क्षेत्र में लोगों ने दुकानें लगा दी हैं। नाली के साथ के फुटपाथ पर दुकानें संचालित होने लगी हैं। इससे हाईवे पर हर रोज जाम लग रहा है। एनएच […]
बीएचईएल क्षेत्र में तालाब खोदकर पानी के फ्लो को रोकने की कवायद
हरिद्वार। मानसून सीजन में शहर को जल प्रलय जैसी स्थिति से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने रणनीति में बदलाव किया है। इसके तहत अब बीएचईएल क्षेत्र से होकर शहर में तबाही मचाने वाले पानी को रोकने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए छह तालाब चिन्हित किए गए हैं। यह तालाब बीएचईएल के अपने […]