बुल्लावाला में पेयजल किल्लत, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

मारखम ग्रांट बुल्लावाला में एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारियों के सामने आक्रोश जताया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सप्ताहभर में समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। बुल्लावाला कांबोज मोहल्ले सहित आसपास के इलाकों में एक माह से पेयजल संकट बना हुआ है। बुधवार को जल निगम के अधिकारी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह बाउ ने कहा कि गांव में पेयजल योजना से अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कांबोज ने बताया कि इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई थी। विधायक डोईवाला को भी समस्या से अवगत कराया गया है। कहा कि भीषण गर्मी में बुल्लावाला कांबोज मोहल्ले के लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। जल निगम के एई मनोज जोशी और अवर अभियंता अंजलि पंवार ने सप्ताह के भीतर समस्या का निस्तारण किए जाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *