मौलेखाल(अल्मोड़ा)। मौसम की बेरुखी पर्यटकों और यात्रियों पर भारी पड़ी। अंधड़ से पेड़ गिरने से जिले का प्रमुख मरचूला-देघाट हाईवे जाम रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही और पर्यटकों, यात्रियों को इनमें बैठकर आवाजाही शुरू होने का इंतजार करना पड़ा।
शनिवार को अंधड़ से मरचूला-देघाट हाईवे पर विशालकाय पेड़ गिर गया, इससे इस पर आवाजाही ठप हो गई। इस हाईवे से होकर पर्यटक रामनगर, अल्मोड़ा सहित गढ़वाल को आवाजाही करते हैं। पेड़ गिरने से सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंसे रहे, इससे यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पेड़ हटाया गया। एक घंटे बाद आवाजाही शुरू होने से यात्री, पर्यटक और वाहन चालक गंतव्य को रवाना हो सके।
अल्मोड़ा। द्वाराहाट-घिंघारीखाल सड़क पर पेड़ गिरने से आवाजाही ठप रही। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दो घंटे बाद किसी तरह स्थानीय लोगों ने पेड़ हटाकर आवाजाही शुरू कराई तब जाकर यात्री और वाहन चालक यहां से रवाना हुए।