Nainital News: जल्द बनेंगे तीन नए बिजली घर, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

हल्द्वानी। लगातार बढ़ रही बिजली की मांग और लोड की समस्या को दूर करने के लिए ऊर्जा निगम शहर के ग्रामीण क्षेत्र में 33 केवी के तीन नए बिजली घर बनाने जा रहा है। इससे लगभग 70 हजार की आबादी को राहत मिलेगी। विभाग ने जिलाधिकारी की संस्तुति पर प्रस्ताव शासन को भेजा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक इन दिनों कमलुवागांजा बिजली घर पर अधिक लोड है। इससे जुड़े उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में लोड बढ़ने से बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। इसे दूर करने के लिए विभाग शहर के ग्रामीण क्षेत्र में तीन नए बिजली घर बनाने जा रहा है। ऊर्जा निगम विद्युत वितरण खंड (ग्रामीण) के अधीन 33 केवी के तीन नए सबस्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें विभाग ने आरटीओ रोड रेशमबाग की सरकारी भूमि पर तीन बीघा जमीन का चयन किया है। दूसरे बिजलीघर के लिए जयपुर पाडली में खाली पड़ी राजस्व विभाग की जमीन का चयन किया गया है। तीसरे बिजली घर के लिए डहरिया जज फार्म के पास आईटीआई की खाली पड़ी जमीन को चयनित किया है। सूत्रों के अनुसार तीनों ही स्थानों पर भूमि आवंटन के लिए राजस्व विभाग, रेशम विभाग और आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र को पत्र भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने पर नए बिजली घर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *