रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से बड़ी संख्या में तस्करों ने शीशम, खैर और सागौन के पेड़ काटकर ठिकाने लगा दिए। मामला उजागर होने से वनकर्मियों में खलबली मची हुई है। मामले को दबाने की भरसक कोशिश की जा रही है। वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त के निर्देश पर एसडीओ अवैध लकड़ी कटान की जांच कर रहे हैं। अवैध कटान के मामले में वनकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। टांडा रेंज के जंगल में स्थित बेशकीमती पेड़ों पर तस्करों की नजरें टिकी रहती हैं। वे मौका पाकर पेड़ों पर आरी चला देते है। करीब एक हफ्ते पहले तस्करों ने रेंज की भटभोज बीट से कई पेड़ काट दिए और गिल्टे बनाकर जंगल से ले गए। यह पूरा मामला दबा रहा लेकिन किसी ने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त से शिकायत कर दी। इसके बाद से रेंजकर्मियों में अफरातफरी मची हुई है। सूत्रों के अनुसार तस्करों ने 13 से अधिक पेड़ काटे हैं और इनमें कई के ठूंठ भी वनकर्मियों को मिल चुके हैं।
Related Posts
महिला से तीन लाख से अधिक की ठगी
साइबर ठगों ने एक महिला से तीन लाख 16 हजार 500 की ठगी कर ली। भानियावाला निवासी प्रीति बिष्ट ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गूगल मैप पर होटल की रेटिंग कर प्रति टास्क 50 रुपये देने की बात कही। उन्होंने […]
फर्जी दस्तावेज दिखाकर कंपनी को बेच दी जमीन, केस दर्ज
रानीखेत (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के रियूनी में फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक कंपनी को जमीन बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रियूनी, मजखाली स्थित भवन निर्माण का काम करने वाली कंपनी एक्जेल्टर सपोर्ट की […]
50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया विपणन अधिकारी, विजिलेंस ने की कार्रवाई
बाजपुर में एक राइस मिल संचालक की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने एमआई चंद्रमोहन टोलियां को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। एसपी अनिल मनराल ने बताया कि बाजपुर के बन्नाखेड़ा क्षेत्र स्थित एक राइस मिल में धान का चावल बनाकर सरकार को दिया जाता है। सरकार की ओर से राइस मिल संचालक को कुटाई, ढुलाई […]