बुकिंग के नाम पर डेढ़ लाख से अधिक की ठगी

अल्मोड़ा। टैक्सी बुकिंग के नाम पर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नगर के मल्ला जोशीखोला निवासी मो.इमरोज खान ने पुलिस में तहरीर दी। इमरोज के मुताबिक उन्हें ऑनलाइन कार बुकिंग करनी थी। गूगल सर्च करने पर शिव कार रेंटल सर्विस की साइट की ओर से सर्विस कॉलर का फोन आ गया और बुकिंग की जानकारी दी। उसने बताया हम क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बुकिंग करते हैं। इस पर उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से भुगतान का प्रयास किया। कुछ ही मिनट में उनके खाते से 78000, 39999, 35738 और 19212 सहित कुल 172949 रुपये की ठगी कर ली। कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *