परिजनों के साथ दो किशोर नहाने के लिए परमार्थ घाट पर पहुंच गए। जहां नहाते समय गंगा के तेज बहाव में दोनों किशोर बहकर लापता हो गए।
उत्तरी हरिद्वार में श्रीमद्भागवत कथा में आए उत्तर प्रदेश के कानपुर के दो परिवारों के दो किशोर सोमवार को शाम गंगा में नहाते समय डूब गए। एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश में रेस्क्यू चलाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कानपुर के विधनू और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दो परिवार कथा सुनने आए हैं। शाम को परिजनों के साथ दो किशोर नहाने के लिए परमार्थ घाट पर पहुंच गए। जहां नहाते समय गंगा के तेज बहाव में दोनों किशोर बहकर लापता हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंगा में सर्च अभियान शुरू किया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया, कानपुर के विधनू थाना क्षेत्र के सपई निवासी राकेश के बेटे हर्ष (13) का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सराय निवासी प्रदीप के बेटे नमन (15) की तलाश में एसडीआरएफ व जल पुलिस की टीम अभियान चला रही है।