हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एटीएम में पैसे निकालने गए चिकित्साधिकारी के बुजुर्ग पिता टप्पेबाजी का शिकार हो गए। एटीएम में कार्ड फंसने के बाद उन्हें कार्ड ब्लॉक करने का झांसा दे दिया और अलग-अलग बारी में 84 हजार की रकम खाते से निकाल ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर सीएचसी के चिकित्साधिकारी डाॅ. विकास जैन के 84 वर्षीय पिता आरके जैन ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने पेट्रोल पंप स्थित एसबीआई के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे। उन्होंने डेबिट कार्ड मशीन में लगाया तो पहली बार में पांच हजार निकल गए। जब दोबारा कार्ड लगाकर पैसे निकालने की कोशिश तो कार्ड फंस गया। काफी कोशिश करने के बाद भी कार्ड नहीं निकला। इस बीच एक युवक वहां पहुंचा और अपने फोन से उनकी बात किसी से कराई। आरोप है कि फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने झांसा दिया कि पड़ोस में जाकर अपने कार्ड को ब्लॉक करवा दो। बुजुर्ग आरके जैन जैसे ही बाहर निकलकर आए तो उनके खाते से आठ बार में दस-दस हजार, एक बार चार हजार कुल 84 हजार रुपये एटीएम से निकाल लिए गए। बुजुर्ग जब लौटकर आए तो युवक वहां से गायब मिला। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Related Posts
पांडेखोला बाईपास के जंगल धधके, वन संपदा को नुकसान
अल्मोड़ा। जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नगर के पांडेखोला बाईपास का जंगल पूरे दिनभर धधकता रहा, इससे वन संपदा को खासा नुकसान हुआ है। नगर के पांडेखोला बाईपास के जंगल में मंगलवार दोपहर आग लग गई। पूरी रात जंगल सुलगता रहा। देखते ही देखते जंगल […]
9.85 करोड़ से आडवाणी कॉलोनी में जलभराव का होगा समाधान
रायवाला की आडवाणी कॉलोनी में होने वाले जलभराव का समाधान नौ करोड़ 85 लाख रुपये से किया जाएगा। शनिवार को जलभराव क्षेत्र का क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग की ओर से एस्टीमेट बनाया गया है जिसकी स्वीकृति मिलते ही […]
सितारगंज में दूध से मिल्क पाउडर बनाएगा यूसीडीएफ, 100 करोड़ की लागत से पीपीपी मोड पर बनेगा प्लांट
यूसीडीएफ शक्तिफार्म सितारगंज में 100 करोड़ की लागत से हाईटेक प्लांट लगाएगा। प्लांट में मिल्क पाउडर, आइसक्रीम, मिनरल वाटर और ब्रेकरी उत्पाद बनाए जाएंगे। यूसीडीएफ शक्तिफार्म सितारगंज में 100 करोड़ की लागत से हाईटेक प्लांट लगाएगा। प्लांट में मिल्क पाउडर, आइसक्रीम, मिनरल वाटर और ब्रेकरी उत्पाद बनाए जाएंगे। इन उत्पादों को आंचल नाम से बाजार […]