हरिद्वार। चारधाम यात्रा में पंजीकरण की लिमिट खत्म होने से यात्रियों को राहत मिली है। पंजीकरण कराने के लिए आ रहे यात्रियों को निराश नहीं लौटना पड़ रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य रूप से किए गए हैं। बिना पंजीकरण के किसी भी धाम के दर्शन नहीं कराए जाते हैं, लेकिन अभी तक पंजीकरण कराने की लिमिट निर्धारित की गई थी। जिससे पंजीकरण कराने के लिए मारामारी रहती थी। यात्री आधी रात में ही पंजीकरण कराने के लिए लाइनों मे जुटना शुरू हो जाते थे। पर इसके बावजूद भी यात्रियों को ऋषिकुल मैदान पर बनाए गए काउंटर से बिना पंजीकरण बैरंग लौटना पड़ता था। पिछले सप्ताह पंजीकरण की लिमिट व्यवस्था खत्म कर दी गई थी। सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक काउंटरों पर अनलिमिटेड पंजीकरण कराए जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे अब यात्रियों को लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर पंजीकरण नहीं कराने पड़ रहे हैं। पंजीकरण के लिए लोगों को जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ रही है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश कुमार सिंह यादव ने बताया कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों के पंजीकरण किए जा रहे हैं। उन्हें बिना पंजीकरण के वापस नहीं लौटना पड़ रहा है।
Related Posts
हर-हर गंगे… श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। जरूरतमंदों को दानपुण्य कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। त्रिवेणीघाट, मुनि की रेती, पूर्णानंद, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के गंगा घाट और तटों पर सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गंगा घाटों पर पूरे दिन […]
चारधाम यात्रा के लिए रिकॉर्ड 23 हजार ग्रीनकार्ड जारी, सबसे ज्यादा टैक्सी के लिए
टैक्सी के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं। इससे परिवहन विभाग एक करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुका है। चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड का आंकड़ा 23 हजार पार हो गया है। टैक्सी के लिए सबसे ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी हुए हैं। इससे परिवहन विभाग एक करोड़ से ऊपर की कमाई […]
आईएसबीटी के अंदर-बाहर अनाधिकृत वाहनों का होगा पुलिस चालान
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली टैक्सियां अब आईएसबीटी के अंदर पार्क नहीं हो सकेंगी। आईएसबीटी के अंदर पार्क टैक्सियों का पुलिस चालान काटेगी। साथ ही रोडवेज बस अड्डे के निकासी गेट पर सवारी भरने वाली प्राइवेट बसों पर भी पुलिस की शिकंजा कसेगी। रोडवेज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। […]