हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से कमरे बुकिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार ने शिकायत देकर बताया कि वह रानीपुर मोड़ स्थित प्रेमनगर आश्रम के प्रबंधक हैं। उनके आश्रम में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। उन्हें जानकारी मिली कि प्रेमनगर आश्रम की मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाई गई है। आश्रम की रजिस्टर्ड वेबसाइट shripremnagarashram.org है। फर्जी वेबसाइट के जरिये आश्रम में आने वाले अनुयायियों को झांसे में लेकर बुकिंग के नाम पर ठगा जा रहा है। अब तक तमाम श्रद्धालुओं से ऑनलाइन भुगतान लेकर लाखों रुपये की ठगी की जा चुकी है। आश्रम की वेबइसाट समझकर श्रद्धालु बुकिंग कर लेते हैं और ऑनलाइन भुगतान कर देते हैं। इसके बाद आश्रम पहुंचने पर पता चलता है कि जो बुकिंग की गई वो यहां की नहीं थी और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts
देहरादून में साइबर ठगों के चंगुल में इस तरह फंसे लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवा दिए नौ लाख रुपये
लंबे समय तक सैन्य अफसर इस ग्रुप की अपडेट चेक कर रहे थे। लगातार उन्हें तमाम शेयर के बारे में बताया जा रहा था। उन्हें यकीन हो गया कि इसमें अच्छी कमाई हो सकती है। लिहाजा वह ठगों के चंगुल में आ गए और निवेश करना शुरू कर दिया। सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल भी साइबर […]
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थान पर विराजे पंचमुखी हनुमान और मां दुर्गा
श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम में पंचमुखी हनुमान एवं मां भगवती की प्रतिमा पूर्ण विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित हुई। इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने नगर परिक्रमा किया। कार्यक्रम का समापन हवन पूजन और विशाल भंडारे के साथ किया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मंदिर की स्थापना […]
हरकी पैड़ी क्षेत्र में 500 के 17 नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में नकली नोटों को चराते हुए पुलिस ने बागपत निवासी एक युवक को रंगे हाथों की गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पांच 500-500 के 17 नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया […]