हरिद्वार। ज्वालापुर में एक भूखंड बेचने के लिए अनुबंध करने के बाद एक करोड़ 38 लाख की रकम कारोबारी से हड़प लेने का मामला सामने आया है। ज्वालापुर पुलिस ने मां-बेटे सहित चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार अंकित अग्रवाल पुत्र एमके अग्रवाल निवासी पीपल मंडी देहरादून ने शिकायत दी, जिसमें बताया कि पिंकी सेठी निवासी रेलवे रोड ज्वालापुर से उन्होंने रामनगर कॉलोनी के सामने सेक्टर-दो बैरियर के पास स्थित जमीन का सौदा किया था। एक विक्रय अनुबंध पत्र 19 अक्तूबर 2020 को 2.40 करोड़ में किया। पिंकी सेठी ने 37 लाख लेने के बाद फिर 2021 में सम्पत्ति का विक्रय अनुबंध का पुनः नवीनीकरण किया और दस लाख अतिरिक्त लिए। बाद में फिर से दो मार्च 2022 को उसके हक में पुनः अनुबंध पत्र का नवीनीकरण कर अतिरिक्त 48 लाख की रकम ली। तब सम्पत्ति के सभी दस्तावेज उसे दिए।
Related Posts
विकासनगर में 23 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त
एमडीडीए की टीम ने विकासनगर तहसील क्षेत्र में 23 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजरों को दोबारा निर्माण शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को बिधौली और कोटड़ा संतूर में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। शुक्रवार को टीम निर्माण स्थल पहुंची। बिधौली में पोस्ट […]
पांडेखोला बाईपास के जंगल धधके, वन संपदा को नुकसान
अल्मोड़ा। जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नगर के पांडेखोला बाईपास का जंगल पूरे दिनभर धधकता रहा, इससे वन संपदा को खासा नुकसान हुआ है। नगर के पांडेखोला बाईपास के जंगल में मंगलवार दोपहर आग लग गई। पूरी रात जंगल सुलगता रहा। देखते ही देखते जंगल […]
तारबाड़ से आगे नहीं बढ़ा यूओयू परिसर निर्माण
एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यहां करीब 22 बीघा भूमि पर विवि के परिसर का निर्माण होना है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमि पूजन कर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई […]