60 लाख लोन नहीं चुकाया, कब्जे में लिया 12 बीघा जमीन और मकान

डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड देहरादून ने ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की है। दो मामलों में 60 लाख रुपये का ऋण नहीं चुकाने पर गिरवी रखी गई 12 बीघा जमीन और मकान को कब्जे में ले लिया है। इससे बकायेदारों में हड़कंप मचा है। डीसीबी ने यह कार्रवाई एसएआरएफएईएसआई अधिनियम 2002 के तहत की है। डीसीबी बैंक से ऋण लेने के दो मामले मैसर्स लक्ष्मी स्क्रीनर्स पार्टनर्स मुकुल अग्रवाल और अंशुम अग्रवाल से जुड़े हैं, जो 68 बी राजपुर रोड देहरादून निवासी हैं। दोनों ही बैंक का ऋण नहीं चुका रहे थे। इन्होंने 2020 में 40 लाख रुपये का ऋण लिया था। यह खाता एनपीए हो गया था। डीसीबी देहरादून के महाप्रबंधक सीके कमल ने बताया कि डीजीएम दीक्षा कंडवाल गौड़ ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ सेलाकुई साइड स्थित उनकी गिरवी रखी गई संपत्ति 12 बीघा जमीन पर कब्जा ले लिया। इसके अलावा गोल्डन बाला के 20 लाख रुपये के ऋण में भी बैंक अधिकारियों ने भूमि और मकान कब्जे में लिया है। महाप्रबंधक सीके कमल ने बताया कि डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीजेएम कोर्ट से दो एनपीए मामलों में 54 लाख रुपये के ऑर्डर लिए जाने हैं। जिसके बाद भूमि व मकान कब्जे ली जाएगी। इसके अलावा अन्य तीन मामलों में पुलिस से कब्जा लेने के ऑर्डर की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं एक अन्य 26 लाख रुपये चेक बाउंस के मामले में भी कार्रवाई की जानी है।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *