60 लाख की लागत से बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन, हुआ भूमि पूजन

Multi-purpose building will be built at a cost of Rs 60 lakh, Bhoomi Pujan done

बाजपुर। पीएम जनमन योजना के तहत गांव बन्नाखेड़ा में 60 लाख की लागत से बहुउद्देश्यीय भवन बनाया जाएगा। सोमवार को भूमि पूजन शुरू किया गया। गांव बन्नाखेड़ा स्थित शिव मंदिर परिसर की भूमि में बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ मंदिर कमेटी अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा, सचिव हीरा शर्मा, सिंचाई विभाग के एई मदन मोहन शर्मा, जेई प्रताप सिंह और ठेकेदार डॉ. नरेंद्र खत्री ने किया। कमेटी सचिव हीरा शर्मा ने बताया कि गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के माध्यम से भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाला बहुउद्देशीय भवन का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *