नगर निगम के विभिन्न वार्डाें में 18.37 करोड़ की लागत से 21 खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से ई-निविदा जारी कर दी गई है। ई-निविदा की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के बापूग्राम, मीरानगर, शिवाजीनगर आदि वार्डों की सड़कों की हालत करीब एक साल से खस्ताहाल बनी हुई है। लोगों को गड्ढेयुक्त और उखड़ी सड़कों पर आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही इन सड़कों पर रोजाना दोपहिया वाहन चालक और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग धरना दे रहे हैं तो कभी नगर निगम प्रशासन को लिखित में अवगत करा रहे हैं। नगर निगम प्रशासन ने लोगों की समस्या का संज्ञान लेते हुए खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए अब कवायद शुरू कर दी है।नगर निगम के अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल ने बताया कि निगम क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए अवस्थापना विकास निधि से चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत निकाय के विभिन्न वार्डों में हॉट मिक्स से 21 सड़कों के सुधारीकरण के लिए 18.37 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। सड़कों के सुधारीकरण के लिए नगर निगम की ओर से ई-निविदा आमंत्रित की गई है। बताया कि ई-निविदा प्रक्रिया गतिमान है।
Related Posts
चारधाम यात्रा मार्ग पर एलिवेटेड फोर लेन और टनल से गुजरेगा ऋषिकेश बाईपास, जाम से मिलेगा छुटकारा
ऋषिकेश चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अहम है। इसके अलावा देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग जाने वाले लोग भी ऋषिकेश से होकर गुजरते हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश बाईपास निर्माण की योजना तैयार हो गई है। नेपाली फार्म से ब्रह्मपुरी तक करीब 18 किमी लंबा प्रस्तावित बाईपास फोर लेन एलिवेटेड रोड और पांच टनल से गुजरेगा। इस […]
सेकू गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क निर्माण शुरू
उत्तरकाशी। केलशू घाटी के सेकू गांव के लोगों ने सिस्टम को आइना दिखाते हुए हाथों में गैंती, फावड़ा लेकर संगमचट्टी के समीप स्वयं ही सड़क निर्माण कार्य में जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। केलशू घाटी के सेकू गांव के […]
बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास
बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य ने सम्मेलन का आयोजन किया। महामंडलेश्वर ईश्वरदास ने कहा कि उत्तराखंड श्रीराम की तपस्थली है। त्रेता युग में भगवान राम ने जब लंकापति रावण का वध किया था तो उसके बाद उनके कुल को ब्रह्म हत्या का पाप चढ़ा था। ब्रह्म हत्या […]