गंगा में साहसिक खेलों के लिए बस पांच दिन और हैं। इसके बाद 1 जुलाई से ऋषिकेश में राफ्टिंग के शौकीनों को इसके लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। गंगा के जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग 1 सितंबर से फिर शुरू हो सकेगी। लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन आदि क्षेत्रों में 350 से 400 राफ्टिंग कार्यालय संचालित हैं। सप्ताहांत और अन्य अवकाश पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई समेत विभिन्न प्रांतों व शहरों के पर्यटक राफ्टिंग के लिए यहां पहुंचते हैं। राफ्टिंग संचालक कार्यालयों से सैलानियों को कौडियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस प्वाइंट से राफ्टिंग कराते हैं। बरसात में गंगा का पानी मटमैला और जलस्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण पर्यटन विभाग की ओर से 30 जून तक राफ्टिंग संचालकों को राफ्टिंग की अनुमति दी जाती है। यदि इससे पहले गंगा का जलस्तर बढ़ा तो निर्धारित समय से पहले भी राफ्टिंग का संचालन बंद हो सकता है। पर्यटन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार और बरसात के कारण 1 जुलाई से गंगा में राफ्टिंग का संचालन बंद हो जाएगा। राफ्टिंग संचालक 30 जून तक ही राफ्टिंग का संचालन करेंगे। गंगा का जलस्तर सामान्य रहा तो 1 सितंबर से दोबारा राफ्टिंग शुरू होगी।
Related Posts
बांध पर टूटी पड़ी बेंच, कांवड़ पटरी से सोलर लाइट उखाड़ ले गए चोर…करोड़ों खर्च के बाद भी अनदेखी
कुंभ और कांवड़ में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद विभाग योजनाओं की अनदेखी कर देता है। ऋषिकुल चौक से लेकर ज्वालापुर तक कांवड़ पटरी पर करोड़ों रुपये से सोलर लाइट लगी थी, जिन्हें चोर ले गए। धर्मनगरी में प्रत्येक कांवड़ मेला और कुंभ में करोड़ों रुपये योजनाओं पर खर्च किए जाते हैं। विभाग योजनाओं […]
इस यात्राकाल में 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, इन कारणों से कम रही संख्या
पिछले दो सालों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। यात्रा का रविवार को बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ समापन हो गया है। बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। हालांकि, पिछले दो साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में काफी […]
S3M propmart श्री मनोज रावत जी से संपर्क कर सकते हैं
एयरपोर्ट के पास अपना प्लाट मकान अपनी जमीन हो यह सभी का सपना होता हैऔर उत्तराखंड में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के पास जमीनों रेट आसमान छू रहे हैंक्योंकि वहां की लोकेशन और आने वाले समय में एक विकसित के रूप में अपनी मान्यता दर्ज करने जा रहा है बड़े-बड़े हॉस्पिटल बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट विद्यालय बच्चों के […]