पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। धमकी देने वाले ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया था, वो राजस्थान का है।
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। धमकी देने वाले ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया था, वो राजस्थान का है। अब पुलिस की एक टीम को राजस्थान भेजने तैयारी की जा रही है। एलायंस एयर हवाई सेवा कंपनी के पास 11 अप्रैल को एक धमकी भरा ईमेल आया था। इसमें ईमेल भेजने वाले ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने 13 मई को पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक को ई-मेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया था। इसके बाद हाईअलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया। तीन घंटे तक चली जांच पड़ताल के बाद कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।