गंगा में बही पांच गाड़ियां निकाली, तीन का नहीं लगा सुराग

हरिद्वार। शनिवार को बारिश के बाद खड़खड़ी सूखी नदी के रपटे से पानी के साथ बहकर गंगा में पहुंची पांच कारों को पुलिस ने 10 घंटे के रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है। तीन कारों का पता नहीं चल सका। गंगा में तीनों गाड़ियां नीचे बैठ गई और मिल नहीं पा रही हैं। शनिवार को देहरादून के नथुवावाला से कुछ लोग शवयात्रा लेकर खड़खड़ी श्मशान घाट आए थे। उन्होंने अपनी कारें श्मशान घाट के पास सूखी नदी के रपटे पर खड़ी कर दी थीं। दोपहर में अचानक बारिश के बीच जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आया और गाड़ियों को अपने साथ बहाकर गंगा में ले गया। कई गाड़ियां बहकर हरकी पैड़ी तक पहुंच गई। दो कारें हरकी पैड़ी के समीप एक पुल के नीचे फंस गई थी। दो खड़खड़ी श्मशान घाट के पास ही फंसी थी।पुलिस ने गाड़ियों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ, जल पुलिस, अग्निशमन विभाग, एनएचएआई और खड़खड़ी पुलिस चौकी की टीम ने संयुक्त रूप से क्रेन की सहायता से 10 घंटे के अंदर पांच गाड़ियों को बाहर निकालने में सफलता पा ली। स्थानीय तैराक युवकों ने भी टीम का सहयोग किया। तीन गाड़ियां गंगा में नीचे बैठ गई, इसलिए उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पांच गाड़ियों को निकाल लिया गया है। तीन का कुछ पता नहीं चला। उनकी भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *