हरिद्वार। चारधाम यात्रा के बाद अब कांवड़ मेले में क्यूआर कोड की सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है, जिससे बाहर से आने वाले कांवड़ यात्री क्यूआर कोड को स्कैन कर पार्किंग और संबंधित रूट का पता आसानी से लगा सके। कांवड़ मेले की शुरुआत होते ही इस सुविधा को शुरु करते हुए जागरूकता के लिए पोस्टर, पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे। 22 जुलाई से कांवड़ मेले की शुरुआत होने जा रही है। दो अगस्त तक कांवड़ यात्रा चलेगी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से कांवड़ यात्री हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगाजल भरने आएंगे और यहां से पैदल व डाक कांवड़ के जरिये रवाना होंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी कसरत से जुटा हुआ है। बैठकों का दौर लगातार चल रहा है और कांवड़ियों के रूट और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है।पिछले साल करीब चार करोड़ सात लाख से अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार आए थे। इस बार भी ये संख्या अधिक होने की संभावना है। अधिक संख्या में यात्री पहुंचने के बाद पार्किंग व रूट को लेकर कई बार संशय की स्थिति में रहते हैं, इसलिए इस बार भी पुलिस ने यात्रियों की सहूलियत के लिए क्यूआर कोड लागू करने की तैयारी की है। अभी हाल ही में चारधाम यात्रा में इस व्यवस्था को लागू किया गया था, जिसका लाभ भी यात्रियों को मिला है।कांवड़ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी पेश न आए, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जा रही है। पार्किंग व रूट को लेकर भी क्यूआर कोड की व्यवस्था को लागू करने को लेकर तैयारी चल रही है।
Related Posts
ऋषिकेश में प्रतिदिन 3,000 तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण शुरू
ट्रांजिट कैंप और आसपास की धर्मशालाओं में ठहरे तीर्थयात्री अब जल्द ही चारधाम जा सकेंगे। दरअसल, शासन ने प्रतिदिन 3,000 यात्रियों के अस्थायी पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। पहले यह संख्या 1,000 थी। रविवार को 3,000 पंजीकरण किए गए। 23 और 24 मई को चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में 1,000-1,000 तीर्थयात्रियों का अस्थायी पंजीकरण […]
अब होटल, लॉज, धर्मशालाओं की तैयार होगी रेटिंग, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम लागू
रुद्रपुर। सुरक्षित स्वच्छता के मापदंडों के तहत पर्यटक स्थल पर होटल, रिसॉर्ट, होम स्टे जैसे पर्यटन के बुनियादी ढांचे का आकलन करने के लिए स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग की जाएगी। स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम के तहत हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में होटल, होम स्टे, लॉज, धर्मशालाओं, ट्रैकिंग कैंपस में स्वच्छता, शौचालय, ग्रे वाटर मेनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट […]
नो एंट्री में जाने पर 12 भारी वाहन सीज
पुलिस ने चारधाम यात्रा के दौरान परेशानियों से बचने के लिए शहर में दिन में भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू किया है। इसके बावजूद मंगलवार को शहर के भीतर 12 भारी वाहन प्रवेश करते पकड़े गए जिन्हें कोतवाली पुलिस ने सीज कर दिया। मालूम हो कि शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश […]