अखाड़े की दुकान को अपना बताकर 12.52 लाख की धोखाधड़ी

हरिद्वार। एक अखाड़े की दुकान को अपना बताकर 12 लाख 52 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने ज्वालापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रजनी देवी पत्नी रोहित सोनी निवासी शिव मंदिर मोहल्ला देवतान ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया कि एक दुकान 17 मई को नरेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार से खरीदी थी। यह दुकान वार्ड नंबर-12 निर्मला छावनी में है। दुकान की एवज में 12.52 लाख अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। उसी दिन हरिद्वार तहसील स्थित उप-निबंधक हरिद्वार प्रथम के यहां रजिस्ट्री करा ली गई। रजिस्ट्ररी करवाने के बाद नरेंद्र कुमार ने दुकान में अपना कुछ सामान पड़ा होने का हवाला देते हुए तीन दिन में कब्जा देने का भरोसा दिलाया। 19 मई को की दोपहर दुकान पर पहुंचने पर ताला लगा मिला। नरेंद्र से संपर्क साधा तो उसने खुद को रुड़की में बताते हुए संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोप है कि आसपास के लोगों से मालूम हुआ कि दुकान पर अखाड़े की तरफ से ताला लगाया है। अखाडे में पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि दुकान अखाड़े की है नरेंद्र की नहीं है। नरेंद्र से अखाड़े में चलने की बात कही तो उसने टाल-मटोल कर दिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *