हरिद्वार। एक अखाड़े की दुकान को अपना बताकर 12 लाख 52 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने ज्वालापुर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रजनी देवी पत्नी रोहित सोनी निवासी शिव मंदिर मोहल्ला देवतान ज्वालापुर ने शिकायत दी। बताया कि एक दुकान 17 मई को नरेंद्र कुमार निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार से खरीदी थी। यह दुकान वार्ड नंबर-12 निर्मला छावनी में है। दुकान की एवज में 12.52 लाख अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए। उसी दिन हरिद्वार तहसील स्थित उप-निबंधक हरिद्वार प्रथम के यहां रजिस्ट्री करा ली गई। रजिस्ट्ररी करवाने के बाद नरेंद्र कुमार ने दुकान में अपना कुछ सामान पड़ा होने का हवाला देते हुए तीन दिन में कब्जा देने का भरोसा दिलाया। 19 मई को की दोपहर दुकान पर पहुंचने पर ताला लगा मिला। नरेंद्र से संपर्क साधा तो उसने खुद को रुड़की में बताते हुए संतोषजनक जवाब नहीं दिया। आरोप है कि आसपास के लोगों से मालूम हुआ कि दुकान पर अखाड़े की तरफ से ताला लगाया है। अखाडे में पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि दुकान अखाड़े की है नरेंद्र की नहीं है। नरेंद्र से अखाड़े में चलने की बात कही तो उसने टाल-मटोल कर दिया। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बनेगा हेलीपोर्ट, उद्योगों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा। हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश […]
कोलूपानी में 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
एमडीडीए की टीम ने सहसपुर ब्लॉक के कोलूपानी के पास दो स्थानों पर 30 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। दोनों कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद निर्माण कार्य जारी था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशधर तिवारी के निर्देश पर विकासनगर तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण […]
अतिक्रमण से संकरा हो गया बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
तीन साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर गढ़वाल की ओर से चंद्रभागा पुल से ब्रह्मपुरी तक हाईवे का चौड़ीकरण किया गया था। अब चौड़ीकरण किए गए क्षेत्र में लोगों ने दुकानें लगा दी हैं। नाली के साथ के फुटपाथ पर दुकानें संचालित होने लगी हैं। इससे हाईवे पर हर रोज जाम लग रहा है। एनएच […]