ऋषिकेश चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अहम है। इसके अलावा देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग जाने वाले लोग भी ऋषिकेश से होकर गुजरते हैं।
चारधाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश बाईपास निर्माण की योजना तैयार हो गई है। नेपाली फार्म से ब्रह्मपुरी तक करीब 18 किमी लंबा प्रस्तावित बाईपास फोर लेन एलिवेटेड रोड और पांच टनल से गुजरेगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर 2145 से करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी। ऋषिकेश चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अहम है। इसके अलावा देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग जाने वाले लोग भी ऋषिकेश से होकर गुजरते हैं। इस मार्ग पर दिनों दिन यातायात का दबाव बढ़ रहा है। जब चार धाम यात्रा पीक पर होती है तो उस समय मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ऋषिकेश बाईपास की योजना का खाका खींचा गया है। ऋषिकेश बाईपास की योजना बनाई गई है। इसमें ब्रह्मपुरी तक योजना का खाका खींचा गया है पर इस रूट पर जाम की स्थिति शिवपुरी तक रहती है।
दो प्रोजेक्ट बनाए गए
ऋषिकेश बाईपास के लिए दो प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। पहले के तहत नेपाली फार्म से श्यामपुर रेलवे क्रॉसिंग होते हुए फोरलेन एलिवेटेड रोड बनेगी। 10.88 किमी योजना में कुछ ही जगह समतल मैदान पर काम होगा। इस कार्य पर 1445.66 करोड़ का व्यय आने का अनुमान लगाया गया है।