एमडीडीए की ओर से एनएच सौंदर्यीकरण के तहत लगाई गई सुरक्षा दीवार जगह-जगह क्षतिग्रस्त, मेट्रो सिटी दिल्ली की तर्ज पर श्यामपुर से ऋषिकेश तक राष्ट्रीय राजमार्ग का एमडीडीए सौंदर्यीकरण करा रहा है। इसके तहत डिवाइडर पर लोहे की सुरक्षा फेंसिंग लगाई गई है। छह माह भी नहीं बीते, एमडीडीए का यह काम अभी निर्माणाधीन भी है और फेसिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। एमडीडीए के उद्यान विभाग ने छह माह पूर्व आईडीपीएल गेट से कोयलघाटी तक करीब पांच किमी की दूरी में डिवाइडर पर निर्माण कार्य शुरू किया था। निजी एजेंसी को हायर कर प्राधिकरण की ओर से मेट्रो सिटी दिल्ली की तर्ज पर डिवाइडर पर लोहे की सुरक्षा फेंसिंग लगाई गई है। डिवाइडर फेंसिंग पर आबादी क्षेत्र में तीन-तीन फुट का रास्ता भी लोगों की पैदल आवाजाही के लिए छोड़ा गया है। इसके अलावा योजना के तहत फेसिंग के बीच में पाम ट्री और हर 50 फीट बाद रंग बिरंगे पौधों की शृंखला लगाई जानी है। एमडीडीए इस सौंदर्यीकरण कार्य पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। निर्माण कार्य दिसंबर माह तक पूरा होना है। कहीं फेंसिंग के सरिया मुड़कर बाहर की ओर निकले हुए हैं, तो कहीं सरिया गायब ही हैं। कई स्थानों पर फेंसिंग इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि कबाड़ जैसी दिखाई पड़ती है। कई जगहों से फेंसिंग गायब हो चुकी है। डिवाइडर में लगी घास चरने के लिए निराश्रित पशुओं की आवाजाही के कारण भी कई जगह फेसिंग गिर गई है। इसका कारण फेंसिंग को मजबूती से स्थापित नहीं करना सामने आ रहा है। स्थानीय लोग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।
एनएच के डिवाइडर पर क्षतिग्रस्त हुई फेंसिंग को सही करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया जाएगा। जल्द सभी फेंसिंग की मरम्मत कर दी जाएगी। – एआर जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी, एमडीडीएI