राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन की ओर से गोहरीमाफी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। विभाग की टीम ने रविवार को 10 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया। वन्य जीव प्रतिपालक हरीश नेगी ने बताया कि वन कर्मियों की टीम ने दूसरे दिन 10 हेक्टेयर वन भूमि से अतिक्रमण हटाया। यहां स्थानीय लोगों की ओर से तारबाड़ और मवेशियों के लिए गोशाला व भूसा स्टोर बनाया गया था। जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों को दोबारा वन भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है। वहीं, वन भूमि पर बने पक्के निर्माण को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं। खास बात यह रही कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का पहले दिन ग्रामीणों ने विरोध किया था। लेकिन दूसरे दिन मौके पर कोई भी ग्रामीण दिखाई नहीं दिया। जबकि कुछ लोगो ने कार्रवाई में पार्क प्रशासन का सहयोग भी किया। इस मौके पर सरिता भट्ट सहित अन्य वन अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Related Posts
हरबर्टपुर में कूड़ा निस्तारण का संकट, 20 तक प्लॉट में कूड़ा डालने की मोहलत
हरबर्टपुर शहर में कूड़ा निस्तारण का संकट खड़ा हो गया है। नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। अब तक कूड़े को शीशमबाड़ा स्थित ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन संयंत्र भेजा जा रहा था। बीते सोमवार को पछवादून संयुक्त समिति ने विरोध कर संयंत्र के बाहर से नगरपालिका के कूड़ा वाहन लौटा दिए थे। […]
निशुल्क मिले पट्टे के लिए अभी खर्च करने होंगे 90 हजार
रुद्रपुर। नजूल भूमि पर काबिज 2600 गरीबों को निशुल्क मालिकाना हक मिलने के बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी। यह शुल्क 70 हजार से 90 हजार रुपये तक आ रहे हैं। कई लाभार्थियों ने सीएम से रजिस्ट्री शुल्क माफ करने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर […]
अयोध्या में राम मंदिर के पास उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ, आवंटित भूमि की हुई रजिस्ट्री
यह भूखंड नवनिर्मित राममंदिर से महज सात किमी की दूरी पर स्थित है। मंगलवार को राज्य संपत्ति विभाग की ओर से भूमि की रजिस्ट्री भी करा दी गई। राम की जन्मभूमि अयोध्या में उत्तराखंड भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड सरकार के पक्ष में अयोध्या में आवंटित भूमि की रजिस्ट्री […]