मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 184 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जेसीबी लेकर पहुंची टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर बिना नक्शा पास कराए किए जा रहे व्यावसायिक निर्माण एवं अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की जा रही है। ग्राम पंचायत कंडोली में गुरुद्वारा रोड पर करीब 140 बीघा भूमि क्षेत्रफल में बगैर लेआउट पास कराए प्लाॅटिंग कर ली गई थी। इस प्रकरण में अधिशासी अभियंता की ओर से ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। मंगलवार को मौके पर पहुंची एमडीडीए की टीम ने अवैध प्लाॅटिंग को ध्वस्त करा दिया। वहीं पालवाली, ग्राम लोअर कंडोली में करीब 40 बीघा भूमि क्षेत्रफल में भी अवैध रूप से प्लाॅटिंग की जा रही है। इसका कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। इस मामले की जांच के बाद निर्माण को ध्वस्त कराने के आदेश दिए गए थे। इसी तरह ग्राम पंचायत कंडोली में गुरुद्वारा रोड पर करीब चार बीघा भूमि क्षेत्रफल में अवैध प्लाॅटिंग की गई थी। मंगलवार को पहुंची टीम ने इसे भी ध्वस्त करा दिया।
Related Posts
नौ महीने बाद भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं लगे पुश्ते
बजट के इंतजार में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी से आगे देवप्रयाग तक कई स्थानों पर टूटे पुश्ते नहीं लग पाए। इसकी वजह से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। डेढ़ महीने बाद चारधाम की यात्रा भी शुरू होने वाली है। पिछले साल बरसात में जून माह में बदरीनाथ हाईवे पर […]
पहले चरण में काठगोदाम से लामाचौड़ तक बनेगी रिंग रोड, 4 सेक्टर में बांटा गया; इतने करोड़ का प्रस्ताव
हल्द्वानी में शासन रिंग रोड को दो चरणों पर करने में विचार कर रहा है। लोनिवि ने काठगोदाम से वाया कठघरिया होते हुए लामाचौड़ तक रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह सड़क 16.73 किलोमीटर लंबी है। हल्द्वानी में रिंग रोड बनने की एक बार फिर आस जगी है। शासन रिंग […]
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जसपुर टेक्सटाइल पार्क, निवेशक परेशान; लोगों को हो रही परेशानी
जसपुर टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से निवेशक परेशान हैं। करीब तीन साल से सिडकुल की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है। दरअसल, यहां अभी तक पक्की है, सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, बिजली और स्ट्रीट लाइट तक नहीं हैं। जसपुर टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधाएं न मिलने […]