उत्तरकाशी में बन रहा प्रदेश का पहला डिस्ट्रिक स्मार्ट कंट्रोल रूम, CCTV की निगरानी में रहेगा जिला

उत्तरकाशी जिला सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। यहां प्रदेश का पहला डिस्ट्रिक स्मार्ट कंट्रोल रूम बन रहा है।Uttarakhand first district smart control room is being built in Uttarkashi News in hindi

सीमांत जनपद में प्रदेश का पहला डिस्ट्रिक स्मार्ट कंट्रोल रूम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए सिविल वर्क पूरा होने के बाद वर्तमान में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कार्य पूरे किए जा रहे हैं। वहीं, 70 नए कैमरे स्थापित करने के लिए जगह चयन का काम किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अफसरों के मुताबिक, कंट्रोल रूम का करीब 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका। जल्द शेष कार्य पूरा कर इसे चालू कर दिया जाएगा। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार के कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की योजना के तहत जनपद का चयन देश के 17 जनपदों में डिस्ट्रिक स्मार्ट कंट्रोल निर्माण के लिए हुआ था।

पुराने कैमरे भी जोड़े गए

आपदा प्रबंधन विभाग के जेई शार्दुल सिंह ने बताया, स्मार्ट कंट्रोल रूम से पुलिस विभाग के पहले से लगे 70 से अधिक कैमरों को जोड़ा गया है। इससे करीब 150 से अधिक कैमरे हो जाएंगे। इन कैमरों में एक माह तक रिकॉर्डिंग सुरक्षित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *