दिउली ग्राम पंचायत के लोग परेशान हैं और प्रधान दिल्ली में जा बसी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासक बैठाने की मांग की है।![Rishikesh News: सड़कें क्षतिग्रस्त...पेयजल की किल्लत, सकंट में दिउली पंचायत, प्रधान जीतकर दिल्ली में बसीं Rishikesh Diuli Gram Panchayat People are troubled Pradhan settled in Delhi roads damaged drinking watercrisis](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/09/18/road_40db63d54fda3f921216cfe362c46ac4.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बारिश में सड़कें क्षतिग्रस्त होने, पेयजल स्रोत की मरम्मत न होने से दिउली ग्राम पंचायत के लोग संकट में हैं, लेकिन गांव की प्रधान उर्मिला पयाल दिल्ली में जा बसी हैं। ग्राम प्रधान लंबे से गांव में नहीं हैं, इस कारण लोगों के जरूरी काम भी रुके हुए हैं। उपप्रधान भी तीन वर्ष पूर्व गांव से पलायन कर चुकी हैं। ऐसे में ग्रामीण प्रशासक नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में प्रधान उर्मिला ने कहा, वह कहां हैं, गांव में कार्य क्यों प्रभावित हो रहे हैं यह जानने का अधिकार आपको नहीं है। दिउली ग्राम पंचायत में दिउली एवं बंस्टोला गांव हैं। पंचायत में करीब 350 मतदाता हैं।ग्रामीण कुसुम कुकेरती ने बताया कि ग्राम प्रधान दिउली काफी समय से गांव में न रहकर दिल्ली में रह रही हैं। गांव में आम बैठक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने शिक्षित होने के कारण उन्हें प्रधान चुना था, लेकिन आज ग्रामीण अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी विकास खंड कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। उप प्रधान भी तीन वर्ष पूर्व गांव से पलायन कर चुकी हैं।